पटना- बीजेपी वाले जाति आधारित सम्मेलन भले ही करवा ले लेकिन नरेंद्र मोदी के नीति से लोग परेशान है इसलिए उनके कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट पा रही है। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा और नित्यानन्द राय से मुलाक़ात को लेकर कहा की इनके मिलने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है और नित्यानन्द राय जो दावा कर रहे है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है बल्कि इन लोगो का दावा झूठ का पुलिंदा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के जेडीयू के टूट के दावे पर राजद का बड़ा हमला।
बोले कला संस्कृति मन्त्री जितेंद्र कुमार राय- नित्यानन्द राय ख़ुद टूटने वाले है, बीजेपी छोड़कर वह जल्द राजद में आने वाले है ।
लगातार लालू जी के संपर्क में रहे है ।
नित्यानन्द राय के कार्यक्रम को जानबूझकर फ्लाफ़ कराया गया है ।
इसलिए उनका बीजेपी से मोह भंग हो रहा है।
नित्यानन्द राय अब जल्द ही राजद में आने वाले है
नित्यानन्द जी ने कल सम्मेलन बुलाया था और जानबूझकर उनके विरोधी ने लोगो को आने नहीं दिया ।
अब नित्यानन्द राय ख़ुद को अलग थलग़ महसूस कर रहे है।