December 31, 2024 12:42 am

स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महमदाबाद मे शिक्षिका पति धर्मेंद्र सिंह ने अपने दोस्त नवीन सिंह समेत तीन लोगो ने स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया अलावलपुर निवासी रामनाथ ठाकुर की पत्नी मंजिता देवी के साथ मारपीट किया है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शिक्षिका पति स्कूल के खाना बनाने वाली रसोइया मंजिता देवी को जमीन पर पटक कर मार रहा है। इस दौरान स्कूल में अफरा तफरी मची रही वही काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जुट गई।

शिक्षिका पति ने रसोईया के साथ की मारपीट

स्कूल में मारपीट की पूरा मामला स्कूल में झाड़ू लगाने से मना करने पर कल से शुरू हुआ था । लेकिन आज शिक्षका के पति और अपने दोस्तों के साथ स्कूल में पहुंच कर मारपीट कि घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में स्कुल का कैंपस रन क्षेत्र में हुआ तब्दील हो गया। जिसमें स्कूल कैंपस में मैडम के पति के द्वारा पटक-पटक रसोईया के साथ मारपीट किया जा रहा है। वही रसोईया को गंभीर रूप से चोट लगी हुई है जिसको इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में परिवार वालों के द्वारा भर्ती कराया गया है। रसोईया के द्वारा खाना खिलाकर स्कूल झाड़ू लगाने को लेकर मैडम से कहा सुनी हुई थी जो कहा सुनी के बाद पूरा मामला शांत हो गया लेकिन आज फिर से मैडम के साथ कहा सुनी हुई जिसके बाद मैडम ने फोन कर अपने पति को स्कूल में बुलाकर रसोईया के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।


किसी ने अपने मोबाइल में मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो वायरल हो रहा है वहीं घटना के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रसोइया महिला के मुताबिक 3 महीने पहले भी स्कूल की शिक्षिका की पति के द्वारा स्कूल में पहुंचकर रसोईया के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दी गई थी जिसमें रसोईया ने पुलिस को लिखित शिकायत भी किया था लेकिन शिक्षिका के पति के द्वारा माफी मांग कर पूरे मामले को शांत कर दिया गया था। रसोइया के मुताबिक शिक्षिका के पति दबंगता दिखाकर मारा पीटा है।
इस घटना के विषय मे हाजीपुर सदर SDPO ओम प्रकाश ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल