December 28, 2024 2:46 am

पुलिस ने भारी मात्रा में एक कंटेनर से विदेशी शराब की खेप बरामद किया है।

गोपालगंज – जिले के  कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में एक कंटेनर से विदेशी शराब की खेप बरामद किया है। वही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गए तस्कर  के खिलाफ पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक  हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के जसमाई गांव निवासी दलवीर के बेटा सचिन कुमार के रूप मे की गई है।


दरअसल इस संदर्भ में  एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव और सरस्वती पूजा को लेकर जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है, इसी क्रम में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था तभी उत्तर प्रदेश से एक बड़े कंटेनर बिहार में प्रवेश करने ही वाला था तभी उसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो कंटेनर में लदे करीब 600 कार्टून 512 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30लाख आंकी जा रही है। एसपी ने बताया की बरामद शराब के साथ कंटेनर को जब्त किया गया है वही एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल