December 27, 2024 10:05 am

SAMASTIPUR: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या के बाद बवाल मचा है और परिजनों ने सड़क काम कर दिया है.हत्या की सूचना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए.इन्हौने समस्तीपुर-रोसरा पथ को केवस लख्खी चौक के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.परिजनों का आरोप है कि गायब लड़की को बरामदगी को लेकर केस दर्ज करने के एवज में पुलिकर्मी ने पैसे की मांग की थी और पैसा नहीं देने पर किसी तरह का कदम नहीं उठाया .यही वजह है कि युवती की हत्या हो गई.आक्रोशित परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भे खदेड़ा दिया है.

मिली जानकारी के अमुसार मृतक युवती रात में अपने घर से गायब हो गई। युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने युवक ने उसे सिंदूरदान कर शादी की.उसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.परिजनों का आरोप है कि युवक ने जबरदस्ती करने के बाद जहर देकर युवती की हत्या कर दी है.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल