बिहार -पटना- राजद के चार, कांग्रेस के दो विधायक एनडीए में शामिल होने के बाद सियासत गर्म । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने विधायकों पर बोला बड़ा हमला। कहा बेशर्म हो गए हैं विधायक, शर्म होती तो वह इस्तीफा देकर भाजपा जदयू में शामिल होते, राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड रुपए दिए गए हैं। इन विधायकों को लेने वाला भी बेशर्म पार्टी है — राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है । किसी को भी जिला बदर करने एवं परेशान करने की नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार कानून का दुरुपयोग कर रही है लेकिन जनता को सब कुछ मालूम है और आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी। इसके अलावा उन्होंने स्कूल टाइमिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए बयानों का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमजोर हो गए हैं और यही कारण है कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल अराजकता का माहौल कायम है जिसके चलते जनता उब चुकी है।