Patna- बिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया। विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला किया जा रहा है। लगातार सरकार लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है। गरीब लोग इससे परेशान है। बावजूद देश में स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है।
बिहार विधान परिषद में आज विपक्ष और सरकार के बीच स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर तीखी बहस हुई। विपक्षी दलों ने गरीबों, विशेषकर बीपीएल परिवारों, पर स्मार्ट मीटर की लागत से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया।
विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं और सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है।
वहीं, सरकार की ओर से मंत्री बिजेंद्र यादव ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूरे देश में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को केवल 1.57 पैसा प्रति यूनिट बिजली बिल देना होता है। इसके अलावा, सरकार ने गरीबों को 13,345 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।
हालांकि, विपक्ष इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और अपनी मांगों पर जोर देते हुए हंगामा जारी रखा।