December 24, 2024 10:39 pm

10 दिसंबर को पटना के संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में होगी पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली

पटना(15.11.2023):- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा 10 दिसंबर 2023 को पटना में पुरानी पेंशन मानवाधिकार रैली की तैयारी हेतु हेतु समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित कई जिला के जिला अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा भाग लिया गया।
इस रैली में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 01 लाख पेंशन विहीन पदाधिकारी/ कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना है l
एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा केंद्र एवं राज्य के सभी संघो के सरकारी सेवकों को रैली में शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया तथा इस हेतु एक पत्र जारी करने की बात की गई।उनके द्वारा बताया गया कि इस रैली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं अन्य प्रदेश की कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे ।
प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को पटना में एक विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है, इस हेतु गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम बुक किया जा चुका है तथा मैदान में मंच एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की बुकिंग का काम चल रहा है । रैली के माध्यम से हम सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को और मजबूती से रखेंगे ।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा राज्य के सभी एनपीएस से आच्छादित सरकारी सेवकों से इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सिंहा द्वारा उम्मीद जताई गई की रैली अभूतपूर्व होगी और सरकार हमारी मांग मानने पर मजबूर होगी।
प्रदेश समन्वयक शशि कांत शशि द्वारा द्वारा प्रत्येक जिला टीम को अपने जिला से कम से कम 5000 सदस्यों के साथ रैली में भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया तथा इस हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार का भी प्रबंध करने का अनुरोध किया गया।
प्रदेश विधिक सलाहकार सह कोषाध्यक्ष शंकर पटेल द्वारा रैली की सफलता हेतु राज्य में कार्यरत सभी सेवा संगठनों से अपील की गई।
बैठक में मो नसरुल्ला,सुनील कुमार,नवीन कुमार, अमृतेश कुमार, मुस्तफा, प्रभात सिंह, उमेश कुमार सुमन, सुबोध मंडल, सुरेंद्र कुमार, कौशिक कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, शहवाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली
पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली2

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल