December 24, 2024 11:04 pm

PRESS RELEASE: प्रधान, गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गोबिंद नगर, चितकोहरा

वाहेगुरु जी का खालसा
वाहेगुरु जी की फ़तेह: दिंनाक 19/10/2023 गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गोबिंद नगर, चितकोहरा में एक मीटिंग रखी गई है |
इस मीटिंग में आप द्वारा राष्ट्रपति के आगमन में आप सभी के द्वारा किये गये जघन्य अपराध पर पंथक विचार किया, जिसे आपलोगों को पत्र द्वारा अवगत करा रहा हूँ |
कल दिंनाक 18/10/2023 को दरबार साहेब में महामहिम माथा टेकने आई गुरुघर की खुशियाँ प्राप्त करने के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है उससे ज्यादा दुख की बात है की तख़्त साहेब की पूरी कमिटी ने तख़्त साहिब में और दरबार साहेब में संगत की लिए पावंदी लगा दी, बाहर से आई संगत घंटों तक बाहर भटकती रही। और तो और बाहर जाने वाली संगत को गुरु का लंगर भी नहीं मिला।
तख़्त साहेब की ये VIP कमिटी सिर्फ और सिर्फ VIP लोगो के लिय है उनके लिए संगत कुछ नहीं, जिस संगत को गुरुरूप प्यारी संगत कह कर गुरु महाराज भी नवाजते थे | ये VIP कमिटी है ये सिर्फ VIP लोगों का ध्यान रखती है | इसलिए तो आप लोगो ने संगत को गुरु घर से बाहर निकाल कर अपमानित किया क्योंकि कमिटी को गुरुघर की संगत से कोई मतलब नहीं है, उन्हें मतलब है अपने निजी फ़ायदे के लिये अपना राजनीतिक संपर्क बढ़ाना।
हमारे पटना साहेब के प्रधान साहेब बहुत ही अच्छे है उनके जैसा प्रधान संगत को कभी नही मिलेगा गुरुघर का बहुत ही पैसा बचाते है जैसे की ट्रांसफर्मर कर पैसा माफ़ कराना , गुरु पर्व में op. SAH बिल्डिंग का पैसा माफ़ करना संगत की सेवा के लिए बस सेवा में दिलवाना और बहुत सारे खर्च कम करना है और सेवादारों का भी बहुत ही ध्यान रखते है साल में दो बार सैलरी बढ़ाना बहुत ही नेक काम है |
इनकी पूरी टीम भी बहुत ही कॉपरेट करती है, इनको सीनियर मित प्रधान ,जूनियर मित प्रधान, जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी भी इनके साथ बहुत ही मिल जुलकर काम करते है | ताकि एक एकदूसरे की कमी छुपा सके | हमारे प्रधान साहेब कितने अच्छे है की गेहूं घोटाला में जोर-जोर से बोल रहे थे | लेकिन टीम की मजबूती के लिए घी घोटाला में कुछ भी नहीं बोल रहें है |
आप के कमेटी के पावरफुल कनिय मीत प्रधान गुरविंदर सिंह किस हक़ से अपनी माता जी को राष्ट्रपति की स्वागत के लिए आप सब के साथ खड़ी थी और आप के VIP रूम में राष्ट्रपति के साथ थी। क्या वो आप के कमिटी की मेम्बर है या वहाँ की स्टाफ हैं ?
अतः आज गोबिंद नगर की संगत ने बहुत ही ख़ुशी के साथ कहा की ऐसी कमिटी दुबारा नहीं मिलेगा इस लिए कमिटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सीनियर मित प्रधान लखविंदर सिंह लख्खा, कनिय मित प्रधान गुरुविंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी इन्द्रजीत सिंह, सेक्रेटरी हरवंश सिंह, को आजीवन इस पोस्ट पर रहने दिया जाये क्युकी चुनाव का खर्च भी बचेगा और VIP लोग की सेवा भी अच्छी तरह से करते रहेंगे | और एक दुसरे की कमियाँ भी छुपाते रहेंगे |

सरदार जगजीवन सिंह

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल