पटना- बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली गए हैं। उधर पटना में आरजेडी ने पोस्टर लगाकर उनपर हमला किया है। आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है- ‘पलटता हूं बार बार, मैं नीतीश कुमार’। आगे लिखा गया है- जनसेवा नहीं, करता हूं व्यापार’। बता दें कि सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
आरजेडी ने रोजगार के बहाने नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है। राजद प्रदेश कार्यालय के नजदीक दो पोस्टर लगाए गए हैं,जिसमे बताया गया है कि दो लाख से अधिक शिक्षक की नियुक्ति राजद की वजह से हुई।
राजद ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर साधा निशाना..
तेजस्वी यादव को बताया नौकरी देने वाला नेता
17 महीने बनाम 17 साल से तुलना….
अगस्त 2022-जनवरी 2024 तक के तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री की अवधि का ज़िक्र किया।
नीतीश कुमार के 17 साल के मुख्यमंत्री की अवधि का ज़िक्र भी किया गया है।