बैंक लूटपाट करने आए अपराधियों और पुलिस के बीच भिडंत, भिडंत के दौरान पुलिस ने दोनों को किया था गिरफ्तार।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो अपराधी
हाजीपुर: बड़ी खबर हाजीपुर से है जहां पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया है। घटना सदर थाना इलाके के गुर्मिया की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर वैशाली एसपी रविरंजन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस वालों की मौजूदगी देखी जा रही है। दरअसल सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार चार अपराधी सराय थाना के सराय बाजार की स्थिति यूको बैंक लूटने आए थे इसी दौरान वाहन जांच में लगी पुलिस टीम ने अपराधियों को घेर लिया इसके बाद हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फिर भारी कर दी थी जिसके चलते अपराधियों की गोली से सराय थाना में तथा पुलिसकर्मी अमिताभ कुमार की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो मौके से भागने में सफल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनो अपराधियों हाजीपुर लाया जा रहा था तभी दोनों अपराधी भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसके चलते दोनों अपराधी मौके पर ढेर हो गए।