पटना गौरीचक थाना से तंग आकर महिला ने पटना एसपी से लगाई गुहार।
गौरीचक थाना के लखीमपुर कोली की रहने वाली महिला सपना कुमारी ने गौरीचक थाना इंचार्ज कि कुमार पर आरोप लगाते हुए कहां की मेरे पति एक नवंबर 2023 को संध्या करीब 6:00 बजे के आसपास अपने घर से निकले थे कि रास्ते में ही हमारे गांव के रहने वाले विपिन कुमार उर्फ पप्पू सिंह शैलेंद्र सिंह संतु कुमार एवं मनीष कुमार ने मेरे पति राजू कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट करते हुए फायरिंग की जिससे हमारे पति जख्मी हो गए।
आगे पीड़ित महिला सपना कुमारी ने कहा कि जब मुझे मालूम चला कि मेरे पति के साथ मारपीट हुई है तो हमने गौरीचक थाना में एफआईआर दर्ज करने गई लेकिन गौरीचक थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार के द्वारा हमारा फिर दर्ज नहीं किया गया और उनके द्वारा बोला गया कि जो एक-दो दिन में तुम्हारा पति वापस आ जाएगा और हमारे पति की खोजबीन भी थाना के द्वारा नहीं की गई जिसके कारण आज में पटना ग्रामीण एसपी से गुहार लगाने आई हूं.
लेकिन ग्रामीण एसपी साहब की नहीं होने के कारण हमने अपना आवेदन उनके कार्यालय में जमा किया आगे उन्होंने बताया कि मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि हमारे पति को सब कुशलपूर्वक मुझे सोप जाए गौरीचक थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार हमारा कुछ नहीं सुन रहे हैं और आरोपी के साथ मिले हुए हैं।