December 27, 2024 9:32 am

दरभंगा पहुंचे उपमुख्यमंत्री, नोनिया समाज के महासम्मेलन का किया उद्घाटन

दरभंगा। लहेरियासराय स्थित कर्पूरी चौक के निकट, डीएमसीएच के मैदान में नोनिया समाज महासम्मेलन के उद्घाटनकर्ता के रूप में भाग लेने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि पीएचईडी मंत्री ललित कुमार यादव, और अनीता देवी पहुंचे थे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर पहनाकर एवं बुके देखकर सम्मानित किया गया।

नोनिया समाज सम्मेलन



मंच से संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा संविधान दिवस के अवसर पर इस तरह के शानदार कार्यक्रम नोनिया समाज के द्वारा खुले मैदान में इस तरह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा संविधान को बचाना है तो भाजपा को भगाना है। श्री तेजस्वी ने कहा एक बात दिल और दिमाग से साफ कर लीजिए हम नोनिया समाज के साथ है और हमेशा रहेंगे। पिछड़े ,अति पिछड़े और ओबीसी समाज के लिए हम हमेशा साथ खड़े हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव जानकारी देते हुए मिथिलांचल क्षेत्र से नोनिया महासंघ के अध्यक्ष, अशोक कुमार प्रसाद ने बताया यह कार्यक्रम किसी पार्टी का नहीं था यह तो नोनिया समाज का अपना कार्यक्रम था। उन्होंने बताया हमारी जाति को अब तक किसी ने भी ना सांसद ना विधायक ना एमएलसी बनाया है। हमें विश्वास है सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव हमारे नोनिया समाज को भी सत्ता में हिस्सेदारी देने का काम करेंगे। अगरी पिछड़ी सभी जातियों को लेकर चलने वाली राजद से हमें उम्मीद है। पटना से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दरभंगा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को सुनने के लिए हजारों नोनिया समाज और राजद के कार्यकर्ताओं की भीड़ आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी।

नोनिया समाज सम्मेलन
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल