January 8, 2025 3:28 am

मुकेश साह हत्याकांड में पुलिस प्रशासन के शिथिल रवैया के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया।

अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।
विदित हो कि अभी 10 दिन पहले लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह के छोटे भाई एवं लालगंज के वर्तमान नगर पंचायत कंचन साह के बड़े भाई मुकेश साह की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।

 


अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु लालगंज प्रखंड में लगातार विभिन्न संगठनों ने जोरदार मांग की एवं कैंडल मार्च इत्यादि निकला। स्थानीय प्रशासन के शिथिल रवैया को लेकर वैशाली जिला तैलिक साहू सभा एवं बिहार वैश्य समाज की बैठक हाजीपुर में हुई जिसमें वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में आकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया। इसी कड़ी में आज राजन कुमार साह उर्फ राजन कुंद्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन के विरोध में गांधी चौक हाजीपुर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया एवं सभा हुई।
सभा का संचालन संजय कुमार गुप्ता ने किया।
आज के धरना में वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में थे और सभी ने अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की ।

धरना प्रदर्शन


साथ ही साथ यह मांग किया गया की
लालगंज थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी हाजीपुर इन दोनों लोगो को अविलंब निलंबित किया जाय।
साथ ही साथ जिला प्रशासन परिवार के लोगो सुरक्षा मुहैया कराने का काम करे ।
मुकेश साह जी की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय ।
मुकेश साह जी के बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी व्यवस्था की जाय एवं मृतक के आश्रित को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय ।

मुख्य रूप से तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोरवा विधायक रणविजय साहू जी ने पुलिश महानिदेशक पटना से बात कर और कल पाँच सदस्यी लोगो के साथ मिलने का समय लिया एवं विधानसभा सत्र सुरु होने के बाद विधानसभा में मुकेश साह के हत्या की बात को रखने का वादा किया ।
भामाशाह विचार मंच के प्रदेश संयोजक नरेश साह एवं बिहार प्रदेश से शम्भू साह ने मांग किया कि अगर तीन दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे ।
वही पूर्व मुखिया चंदेशर साह ने पुलिस प्रशासन पर आग उगलने का काम किया।
सुनील साह राजेंद्र साह, अरुण साह, मुखिया जी, चंदू साह, बच्चा बाबू जी ,रामेश्वर साह, संतोष स्वराज ,राजीव साह, आशीष कुमार लालू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग वैशाली जिला बंद करने का आह्वान करने को विवश होंगे। इस आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा इसके लिए वैशाली जिला प्रशासन जिम्मेदार होगी।
मौके पर मौजूद वैश्य समाज के मजबूत साथी जयप्रकाश साह, हीरा लाल साह, महेश साह, रवि साह मुखिया, वैशाली जिला सांसद प्रतिनिधि विक्रम चौधरी, राजेश गांधी, रंजीत साह, विकाश साह, सुजीत साह, राजेन्द्र साह, अरुण साह, फुदेनी साह, विश्वनाथ साह, शम्भू साह, ललन साह, गंगा सागर साह, राजकुमार साह, सतेंद्र साह, उमेश साह, प्रमोद गुप्ता, सोनेलाल साह, दुर्गा प्रसाद साह, ओमप्रकाश साह, विशेश्वर साह ।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल