वैशाली:वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक की है जहां मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाइक चोर को आक्रोशित लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे।
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाई
बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ से छुड़ाकर युवक की जान बचाई और घायल युवक की स्थानीय अस्पताल में ईलाज कराया।पुलिस के मुताबिक बाईक चोरी करते पकड़े गए युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल भी जा चुका है। युवक मास्टर चाबी के साथ चोरी करते पकड़े गए । पुलिस पकड़े गए चोर को अपने हिरासत में लेकर इलाज कराया और आगे की कार्रवाई और जांच में जुट गई है।
अनुसंधान शुरू कर दी गई है
घटना के संबंध में महुआ SDPO सुरभ सुमन ने बताया कि वायरल वीडियो के सम्बंध में महुआ थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई है। मामला संज्ञान में आया है,मारपीट के दौरान युवक को चोट लगी है,उसके पास से मास्टर चाबी बरामद किया गया है पहले भी जेल जा चुका है,अनुसंधान शुरू कर दी गई है।