December 23, 2024 9:51 pm

पटना-  मुख्य निर्वाचन कार्यालय संवाददाता सम्मेलन

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शाम 6:30 बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया दी, घटनाक्रम और मतदान प्रतिशत पर प्रकाश डालने के लिए यह प्रेस वार्ता बुलाई गई थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रत्यक्ष प्रसारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से किया जा रहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं में बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न सूचना है।



बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आज दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। इन 5 निर्वाचन क्षेत्रों में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं।

इन क्षेत्रों में कुल 9,322 मतदान केंद्रों पर 5,434 मतदान स्थलों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत शाम 6 बजे तक औसतन 58.58% रहा।

निर्वाचन आयोग की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, द्वितीय चरण के मतदान में फ्लाइंग स्क्वॉड, SST और अन्य द्वारा 98.91 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। इसके अलावा, 72,747 लीटर शराब भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2.62 करोड़ रुपये है।

मतदान में 11,887 कंट्रोल यूनिट, 11,769 बैलेट यूनिट और 12,665 VVPAT का उपयोग किया गया। इनमें से मॉक पोल के दौरान और बाद में कुछ यूनिट बदले गए।  

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और माइक्रो प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। कुल 11 मतदान केंद्रों पर विकास के मुद्दों पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 50 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 47 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार थीं। कुल 93,96,298 सामान्य मतदाता और 11,621 सेवा मतदाता मतदान के पात्र थे।

समग्र रूप से, मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा। निर्वाचन आयोग द्वारा निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस मौके पर एजी जीएस गंगवार मौजूद रहे।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल