हाजीपुर ( बिद्दुपुर) पावस ( रजिस्टर्ड संगठन) के द्वारा श्री गणिनाथ मंदिर बिदुपुर (वैशाली) के प्रांगण में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विभाग के चिकित्सकों द्वारा रोगियों का चेकअप एवं इलाज किया जाएगा एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी जाएगी।
श्री गणिनाथ गोविंद जी न्यास समिति धर्मगाछी पलवैयाधाम , बिदुपुर के गणिनाथ मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। प्रगतिशील नवयुवक कमेटी बिदुपुर के सदस्यों ने बताया कि पूर्व से रजिस्टर्ड रोगियों का ही इलाज किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष कुमार दीपू रहेंगे । इस अवसर पर पावस संगठन से जुड़े अधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर एस के विद्यार्थी ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एवं सामाजिक कर्तव्य का पालन करने हेतु यह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है । पावस के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष बंशीधर प्रसाद, मिथिलेश कुमार एवं सचिव मनोज कुमार, संयुक्त सचिव अमित कुमार, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष पंकज कुमार साथ ही अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे।