December 23, 2024 9:17 pm

बिहार ग्लोबल समिट 2023 दूसरा दिन

पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है । दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने निवेशक उद्यमियों को शाल ओढ़ा कर और मोमेंटो दे कर समामनित किया।

फिर मुख्यमंत्री महोदय ने मंच से नीचे उतर कर सभागार में उपस्थित सभी आगत उद्यमियों से मुलकात की। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उन्हें हर तरह की मदद और सुविधा प्रदान करेगी। इस आयोजन में देश दुनिया की करीब 600 कंपनियां भाग ले रही है। कार्यक्रम में अदानी ग्रुप के तरफ से प्रणव अडानी पटना आए और उन्होंने बिहार सरकार की जमकर तारीफ़ की है। अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि हमारी 8700 करोड़ निवेश की प्लानिंग है। तीन एडिशनल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, जिसमें लगभग 10000 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट मौका मिलेगा।

वहीं इस कार्य कार्यक्रम में पहुँचे नाहर ग्रुप के एमडी कमल ओसवाल ने बड़ी घोषणा की। कमल ओसवाल ने कहा, बिहार को बांग्लादेश से सीखना होगा। गारमेंट्स बिजनेस के लिए दोनों जगह करीब-करीब एक जैसा ही माहौल है। वहां विदेशों से डिमांड बहुत है। USA और यूरोप से डिमांड आता है। मैं मोंटे कार्लो यूनिट यहां लगाऊंगा। इसके लिए सोच सकता हूं। 300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट के लिए विचार कर रहा हूं।फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की बात करें तो सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट पटेल अग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई। कंपनी ने 5 हजार से ज्यादा का निवेश किया है।

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की बात करें तो सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट पटेल अग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई। कंपनी ने 5 हजार से ज्यादा का निवेश किया है।

आपको बता दे कि बुधवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले दिन करीब 12 हजार करोड़ के 23 MoU पर साइन किए गए। सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में की गई। इसमें कुल 10,304.91 करोड़ रुपए के 15 MoU पर साइन किए गए। इसके बाद 554.4 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 इकाइयों के साथ MOU पर साइन किए गए। सम्मेलन के दूसरे दिन बिहार सरकार और देश-विदेश की विभिन्न कपंनियों के बीच 19,086.15 करोड़ रुपये निवेश के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल