December 23, 2024 9:30 pm

कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा

DA hike news – महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी- मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की नई दरों का फायदा मिला है. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा. एरियर उस अंतर का होगा, जो 42 फीसदी से 46 फीसदी के बीच बढ़ी दर है.

दिवाली का तोहफा


सरकार ने कर्मचारियों को दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा दिया है. दशहरे से ठीक पहले कैबिनेट ने मंजूरी देकर साफ कर दिया कि अक्टूबर की सैलरी में उन्हें एक्स्ट्रा पैसा मिल जाएगा. कैबिनेट के मुताबिक, महंगाई भत्ते (dearness allowance) की बढ़ी दरों के चलते सरकारी खजाने पर करीब 17000 करोड़ का वित्तीय बोझ आएगा.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल