भारत-पाक के महामुकाबले के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है और राजधानी पटना के युवा भारत की जीत की कामना को लेकर सुबह से ही पटना के मंदिरों में हवन पूजन और दुग्धाभिषेक करते नजर आ रहे है । पटना के नाला रोड में हवन पूजन किया तो वही कुछ युवा भगवान शिव के साथ विराट कोहली के चित्र पर दुग्धाभिषेक कर भारत की जीत की कामना कर रहे है ।
भारत-पाक मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह, कहा-जीतेगा भारत
क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने का लंबे समय से इंतजार था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले को देखने के लिए वह अपना अभ्यास तक छोड़ चुके हैं और स्क्रीन पर आंखे गड़ाए हुए बैठे हैं।