December 25, 2024 10:04 am

Congress ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है।

Raipur- Chhattisgarh। बुधवार को एक बैठक के बाद Congress ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है।बुधवार को दिनभर चली बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में ऐलान किया है। सिंहदेव जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच आंतरिक कलह नहीं बढ़े और प्रदेश में कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी न बढ़े , इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला किया है।
आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के नेताओं की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू आदि भी मौजूद थे। इस बैठक में आपसी सहमति से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के फैसले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल