December 26, 2024 10:59 am

कम्युनिटी पुलिस के संरक्षक और नौजवानों की बड़ी टीम ने बेहतरीन तरीके से भीड़ और यातायात नियंत्रण का काम किया

Bihar- सोनपुर में कम्युनिटी पुलिस के साथ सुरक्षा पर बेहतरीन कार्य करने पर
जेके टायर के क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक सम्मानित।

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक ने सम्मानित किया।
• सोनपुर मेला में अद्भुत फुटफॉल के कारण जिला प्रशासन ने कम्युनिटी पुलिस की भूमिका को सराहा
• जेके टायर ने कम्युनिटी पुलिस के बच्चों का उत्साहवर्धन के साथ ही जर्सी जैकेट आदी की व्यवस्था की
सोनपुर । मेला में सामुदायिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा पर बेहतरीन कार्य करने पर मेला परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक ने जेके टायर के क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक आदित्य रंजन शाह को सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि देश भर में हर साल रोड एक्सीडेंट में 1.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है वहीं 5 लाख से अधिक लोग घायल हो जाते है। सड़क सुरक्षा के प्रति कम्युनिटी पुलिस और जेके टायर ने मिलकर लोगों को जागरूक करने का बेहतर कार्य किया है। मालूम हो कि वर्ष 2008 में शुरू हुई कम्युनिटी पुलिस अपनी कार्यशैली से और स्वयंसेवक, बग़ैर वेतन काम करने वाले नौजवानों की टोली मेला घूमने आए लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती है। इसबार सोनपुर मेला में कम्यूनिटी पुलिस को जेके टायर का साथ मिला और उन्होंने समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियंत्रण के साथ सड़क, सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है। अपनी गोष्ठी में उन्होंने लोगों को बताया कि किस प्रकार से पूरे भारतवर्ष में मोटरसाइकल, गाड़ियों से प्रत्येक घंटा प्रत्येक मिनट और प्रत्येक सेकंड में तीन लोगों की मृत्यु होती है। सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विषयों से अवगत कराते हुए सड़क, सुरक्षा, यातायात की एक बड़ा पहल किया है।
कम्युनिटी पुलिस के कार्यकर्ताओं ने सड़क सुरक्षा के लिए जो काम किया है वह अपने आप में एक मार्गदर्शन काम करेगा। सामुदायिक पुलिस के संयोजक राजीव मूनमून ने बताया कि इसबार उनके साथ 300 से अधिक स्वयंसेवक है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक भी संरक्षक मंडल में शामिल है। ये सभी मेला में दूर-दूर से आने वाले यात्रियों को ट्रैफिक के संबंध में जानकारी दे रहे है और साथ ही कई स्थानों पर ट्रैफिक को नियंत्रण करने में भी अपनी महती भूमिका निभा रहे है।
स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी भी दो बार विशेष रूप से कम्युनिटी पुलिस के कैंप में उनकी टीम से मिलकर उनके कार्यशैली और कार्यकलापों की प्रशंसा कर चुके है। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने भी कहा था कि निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे इन युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। जो भी इनसे मिलता है वह इनकी कार्यशैली और व्यवहार का कायल हो जाता है।
सोनपुर अनुमंडल अधिकारी ने भी सार्वजनिक तौर से इनके कार्यकलापों को सराहा है और कम्युनिटी पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी थी। हाल फिलहाल सांसद राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में संपन्न दिशा की बैठक में भी सांसद समेत जिलाधिकारी और उनके साथ जुड़े सभी अधिकारियों ने कम्यूनिटी पुलिस की अहम भूमिका पर, विशेष रूप से रोड सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के बारे में तथा सामान्य भीड़ संचालन एवं व्यवस्था के बारे में किये गये कार्यो पर उन्हें बधाई दी थी। 25 नवम्बर को मेला की शुरूआत से ही हर कोने पर, हर स्थान पर आपको कम्युनिटी पुलिस निरंतर आपकी सेवा में मिलेगी। चाहे बच्चे गुम हो गए हो, किसी को स्थान का लोकेशन लेना हो, किसी को गाइड करना हो या फिर सबसे भीड़ नियंत्रित करनी हो, इन सब में उनकी अहम भूमिका रही है जो बधाई के पात्र है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल