पटना – आगामी 15 नवम्बर को आयोजित होने वाली चित्रगुप्त पूजा की तैयारियां पूरे पटना महानगर में जोरशोर से शुरू कर दी गई है।
इसको लेकर पटना की पूजा समितियों की एक बड़ी बैठक भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के संस्थापक सदस्य सह चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष आर के सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि 16 नवम्बर को श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा का सामूहिक विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाएगा।