December 24, 2024 10:48 pm

Bpsc के छात्रों पर लाठी चार्ज पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान 

बिग ब्रेकिंग-  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो चुका है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

सरकार पूरी तरह से छात्र के साथ खड़ी है, जैसे ही समस्या आया बिहार लोक सेवा आयोग ने उसका जवाब भी दे दिया।  मेरा अनुरोध है कि छात्र पूरी तरीके से अपनी परीक्षा पर ध्यान दें।

दरभंगा में हुए दो पक्षों के बीच तनाव पर सम्राट चौधरी कुछ भी कहते हुए बचते रहे।

इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर की इंडिया गठबंधन हमको चलाने के लिए दे दिया जाए इस पर उन्होंने कहा कि इन लोगों की कोई स्वीकारिता जनता में नहीं है।  यह इंडी गठबंधन के लोगों को जनता पसंद नहीं करती है।महाराष्ट्र में जितना हमारे एक सहयोगी को सीट आइ है, उतना तीनों सहयोगी की सीट आई है। इसी से समझ जाइए की जनता में इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है। यह सिर्फ अपने बचने के लिए गठबंधन बनाए हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल