BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट लिखा कि ‘TRE 9-12 DV अब समाप्त हो गया है। जैसा कि आश्वासन दिया गया है, हम सभी डीवी रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे। टीआरई-पीआरटी उम्मीदवारों को डीवी से पहले अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन सुधारने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्हें अपने दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए और किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा उनकी मुहरों के साथ विधिवत सत्यापित किया जाना चाहिए।’
शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए जहां परीक्षा को लेकर परिणाम जारी होने में विलम्ब होगा जिसकी जानकारी BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि इसी महीने 1 लाख 70 हजार शिक्षक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था
TRE 9-12 DV is now over. As assured,we will review all DV reports.
— Atul Prasad (@atulpmail) September 15, 2023
TRE-PRT candidates will be provided an opportunity to rectify their documents on-line before DV. They should keep their documents ready & duly attested by any Gazetted officers with their seals.

Author: janhitvoice

