December 23, 2024 9:56 pm

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनाए जाने पर कसा तंज, कहां झारखंड में सरकार बन रही है और विधायक सभी हैदराबाद में है।


राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहां – जहां न्याय यात्रा लेकर जा रहे हैं वहां पार्टी टूट रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर किए गए सवाल की ममता बनर्जी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमने तो शुरू से कहा था कि यह गठबंधन बालू पर खड़ा है, गिर जाएगा इतनी जल्दी गिरेगा हमें नहीं मालूम था। उनका गठबंधन टूट रहा है और वह देश जोड़ने चले हैं। नीतीश जी चले गए ममता जी छोड़ रही हैं बाकी लोग नमस्ते कर रहे हैं। हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है यह देश स्थाई सरकार चाहता है, एक प्रामाणिक लीडर चाहता है जिसकी नियत ठीक हो, जिसकी नीति ठीक हो। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कहा जाना कि भाजपा 400 सीटों पर जीतेगी जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके मुंह से सच्चाई निकल गई। राहुल गांधी पूरे देश घूम रहे हैं लौट करके आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा।
राहुल गांधी जहां-जहां घूम रहे हैं वहां वहां एयरलाइंस टूट रहा है राहुल गांधी झारखंड गए और विधायक सब हैदराबाद में है। यह बड़ी रोचक बात है वहां उनकी पार्टी के विधायक को रहना चाहिए था । सरकार बनी अच्छी बात है सरकार का स्थायित्व कैसा है इसी से दिखाई पड़ता है कि हैदराबाद जाकर संभालना पड़ता है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल