भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का बयान – बिहार की आर्थिक बदहाली का आलम ये है कि केंद्र की जो योजना बिहार के विकास के लिए आती है और जिसमें बिहार की सरकार को 10-20 % अपनी हिस्सेदारी देनी होती है वैसी योजनाओं को भी बिहार सरकार बंद करना चाह रही है।
क्योंकि 10 से 20 % हिस्सेदारी के पैसे भी बिहार सरकार के पास नहीं है ।
भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी – आपकी एक गलती बिहार में जंगल राज की वापसी और बिहार में इतनी बदहाली अपराध अपने चरम पर और आर्थिक बदहाली का कारण यह कि सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह समय पर मिल जाए तो गलीमत है।
नीतीश कुमार जी आज के दिन में बिहार में सिर्फ और सिर्फ एक उद्योग चल रहा है वह है बिहार में अपराध का उद्योग। और अपराध के उद्योग से सरकार को संसाधन नहीं मिलते हैं अपराधी मजबूत होते हैं।