पटना – नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सहरसा में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिरकत किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगल राज को जनता राज में तब्दील किया लेकिन अब गुंडा तत्व को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के हित में कोई काम नहीं किए हैं बल्कि गुंडाराज को बढ़ावा दे रहे हैं। बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा जा रहे हैं जहां आनंद मोहन के पैतृक गांव पंचगछिया में उनके दादा और स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह और उनके चाचा और स्वतंत्रता सेनानी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे जहां आनंद मोहन भी मौजूद रहेंगे।