मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके उसी रिकॉर्ड से प्रभावित फिल्म के निर्देशक एमएस श्रीपति ने उनकी बायोपिक फिल्म का नाम ‘800’ रखा है। मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लांच किया। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन एक दूसरे की खूब तारीफ करते नजर आए।
सचिन तेंदुलकर ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, ‘हमारी और मुथैया मुरलीधरन की सबसे पहली मुलाकात साल 1993 में हुई थी। तब से लेकर आज तक हम दोनों एक दूसरे के संपर्क में लागतार हैं। और, आज भी हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। अभी पिछले महीने ही मैं किसी काम से श्रीलंका गया था और मैंने मुथैया मुरलीधरन को संदेश भेजा कि आपके शहर में हूं। उन्होंने बताया कि वह भारत में हैं। पहली बार उन्होंने मुझे अपनी बायोपिक फिल्म के बारे में बताया। और, पूछा कि क्या आप मेरी फिल्म के ट्रेलर लांच में आएंगे? मैंने कहा, आपके लिए कभी भी। आज मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आशा करता हूं कि सभी लोग इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे, इस फिल्म के लिए मैं मुथैया मुरलीधरन और फिल्म की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।