19.07.23-बाढ़। बाढ़ प्रखंड के बिलौर गांव के पास 57 करोड़ की लागत से बिहार सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस कॉलेज के बन जाने से छात्रों को बड़ी सौगात मिलेगी ।उन्हें पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा ।7.3 एकड़ जमीन में बन रहे इस कॉलेज में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। मल्टी फ्लोर बिल्डिंग में छात्र और छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल भी बनाए जा रहे हैं ।इस कॉलेज भवन का शिलान्यास फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। इस निर्माण कार्य को दिसंबर 24 तक पूरा कर लिया जाना है ।लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर तेजी से काम चल रहा है।