December 24, 2024 10:52 pm

शिक्षा मंत्री लगातार रामचरितमानस पर कर रहे है विवादित टिप्पणियां

prof chandrashekhar

शिक्षा मंत्री लगातार रामचरितमानस पर कर रहे है विवादित टिप्पणियां, कहा – रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइट हैं.

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर लगातार हिंदुत्व, हिंदू और सनातन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस उन्माद पैदा करने वाली किताब है. अब एक बार फिर उन्होंने सनातन और हिंदूओं की आस्था को आहत करने वाली बात कही है. उन्होंने रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताया है. बता दें, पोटैशियम साइनाइड एक ऐसा जहर है, जिसे जीभ पर रखते व्यक्ति की मौत हो जाती है.

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपनी बात कहते हुए यह भी कहा कि ‘मैंने रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताया है. इसके लिए मेरी जुबान काटने के लिए 10 करोड़ रुपये का इनाम भी रख दिया जाएगा। अगर जुबान करोड़ की होगी तो गला कितने का होगा.’ उन्होंने अपनी बात कहते हुए सवाल भी किया. उन्होंने कहा कि अगर आप को 55 तरह के पकवान परोस दिए जाएं और उसमें थोड़ा सा पोटैशियम साइनाइड डाल दिया जाए तो क्या आप खाएंगे?

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल