बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राणाबीघा गांव में सोमवार की शाम को विवाहित प्रेमिका अपने प्रेमी राहुल मांझी 20 वर्ष के घर जबरदस्ती पहुंच गई। महिला ने प्रेमी के घर में खाना बनाया और सब को खिलाया।इसके बाद मंगलवार की सुबह को प्रेमी राहुल मांझी की छत में लटका हुआ शव परिजनों को मिला। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई । मिली जानकारी के अनुसार राहुल मांझी का गांव के ही महिला के साथ प्रेम संबंध था ।इसी वर्ष महिला की शादी परिजनों ने कर दी थी। इसके बावजूद महिला प्रेमी के घर पहुंच गई ।मृतक की मां का आरोप है कि महिला ने ही साजिश रच कर उसकी बेटे की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है ।वहीं मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
बाइट मृतक की मां और बाढ़ थाने के एएसआई विनय कुमार