Site icon Janhit Voice

मुजफ्फरपुर में सरेआम आठ लाख की छिनतई

मुजफ्फरपुर में सरेआम आठ लाख की छिनतई
सदर थाना इलाके में किराना कारोबारी से लूट
बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को दिया.इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है.

लूट की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर एसबीआई के पास की है।एक कारोबारी एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहा था,तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारी से 8 लाख रुपए लूट लिया और मौके से फरार हो गया..वहीं अपराधियों के फरार होने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग जुटे..पर तबतक अपराधी दूर निकल चुके थे.

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय थाना की पुलिस को इस घटना की सूचना दी,जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.पीड़ित कारोबारी एवं स्थानीय लोगों से पुछताछ के साथ ही आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो सके.

Author: janhitvoice

Exit mobile version