मुजफ्फरपुर में सरेआम आठ लाख की छिनतई
सदर थाना इलाके में किराना कारोबारी से लूट
बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को दिया.इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है.
लूट की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर एसबीआई के पास की है।एक कारोबारी एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहा था,तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारी से 8 लाख रुपए लूट लिया और मौके से फरार हो गया..वहीं अपराधियों के फरार होने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग जुटे..पर तबतक अपराधी दूर निकल चुके थे.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय थाना की पुलिस को इस घटना की सूचना दी,जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.पीड़ित कारोबारी एवं स्थानीय लोगों से पुछताछ के साथ ही आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो सके.