पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर सवाल उठाए हैं.
दुर्घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ट्रेन में एंटी कोलिजन डिवाइस (टक्कर रोधी यंत्र) लगा होता तो ये हादसा नहीं होता.
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं जब मंत्री थी तब एंटी कोलिजन डिवाइस तैयार किया गया था. (इसका मक़सद था कि) एक लाइन में दो ट्रेन आ जाएं तो वो रुक जाएं.”
उन्होंने कहा, “ रेल मंत्री अभी यहां हैं, एंटी कोलिजन डिवाइस लगाते तो हादसा नहीं होता.”
ममता बनर्जी जब मीडिया के साथ बात कर रही थीं, तब वहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अब रेलवे को ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ नहीं मिल रहा है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “ रेलवे को स्पेशल ट्रीट करना है. अब रेलवे का बजट नहीं होता. ऐसा लगता है कि रेलवे में कॉर्डिनेशन की कमी हो गई है.”
उन्होंने बालासोर दुर्घटना को सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा बताते हुए कहा कि दुर्घटना में मरने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि राहत और बचाव का काम पूरा होने तक पश्चिम बंगाल सरकार रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हादसे में प्रभावित हुए लोगों और उनके परिजन के लिए सुबह से ही शटल चलाई जा रही है.