December 23, 2024 9:48 pm

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है

PM MODI

पिछले 40 सालों में किसी इंडियन पीएम का यह पहला ग्रीस दौरा है।

ग्रीस के राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ग्रीस की एकदिवसीय यात्रा पर ग्रीस पहुंचे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को ग्रीस पहुंचते ही नरेंद्र मोदी 40 वर्षों में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए ।इससे पहले ढोल नगाड़े की थाप और वंदे मातरम के नारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। तिरंगा हाथो में लिए वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे ऑटोग्राफ लिया तथा उनसे हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूनान में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कि। पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान कि पहली यात्रा है, इसके बाद उन्होंने एक समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोष मित्सोतकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल