PATNA: सांसद मनोज तिवारी आज पटना में आए। बाबा नगरिया में बाबा का दर्शन करने के बाद पटना आकर पटना के समर्थकों के साथ उन्होंने सुबह का नाश्ता जलेबी कचोरी के साथ किया. पटना के हॉलिंग रोड में मनोज तिवारी अपने समर्थकों को के साथ एक ठेले की दुकान में बैठकर जलेबी कचोरी का लुफ्त उठाया जब उनसे उनकी बिहार के बारे में राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि विपक्षी एक जुट यह विपक्ष की स्वार्थ की एक जुड़ता है जो विपक्ष के दल अपने आप को बचाने के लिए अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हुए हैं इसमें जनकल्याण नहीं सो कल्याण का स्वार्थ छुपा हुआ है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना।