भागलपुर, 2024 और 2025 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों आपस में अभी से भीड़ ने लगी है सबों का जुबानी जंग शुरू हो गया है, जैसे जैसे चुनावी मौसम सामने आ रहा है वैसे-वैसे राजनेताओं के बोल भी बदलते चले जा रहे हैं एक दूसरे पर टीका टिप्पणी का दौरा चालू हो गया है इस बाबत आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे और उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जमकर बरसते दिखे उन्होंने कहा लोकसभा का विशेष सत्र सात दिनों के लिए बुलाया गया है। लेकिन उसमें विपक्षी दलों की भूमिका निंदनीय है। सांसद भवन सभी सांसदों के लिए है। उक्त बातें भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर दौरे के दौरान कही। बताया कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू नदी के दो पाट की तरह है। अब मिलन संभव नहीं दिख रहा। आगामी लोकसभा चुनाव में बहुमत से बीजेपी जीतेगी।
बाइट – शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद, भागलपुर।