फिल्म फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को लांच कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज के नाम का केक भी आया लेकिन केक कटा नहीं। पंकज त्रिपाठी की असल बर्थडे डेट 28 सितंबर है और संयोग ही है कि ये फिल्म इसी तारीख को रिलीज हो रही है।
दस साल पहले जब ‘फुकरे’ रिलीज हुई थी तो उस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का छोटा सा किरदार था। जो चौकीदार का काम करता है। जैसे- जैसे फिल्मों में पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता बढ़ती गई उसी तरह से इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में उनका किरदार भी बढ़ता गया। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘फुकरे में मेरे मुश्किल से 8- 18 सीन रहे होंगे। गेट पर बैठकर दरबान का काम करता था और आज पूरी फिल्म की दरबानी कर रहा हूं।’