जिला —सुपौल: सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ भाभी ने देवर के प्यार में आकर पेट्रोल छिटककर देवर को जिंदा जलाने का प्रयास की है ।
आरोप है कि भाभी चचेरे देवर से एक तरफा प्यार करती थी और चचेरे देवर जब बीते 07 सितंबर को रोजगार की तलाश में दिल्ली जा रहे थे तो वह मुलाकात करने आरोपी भाभी रंजन देवी के घर पहुँचे उस समय किसी बात को लेकर देवर भाभी के बीच नोकझोंक हुई और भाभी के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया । पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी भाभी रंजन कुमारी के द्वारा पेट्रोल छिड़काव करके आग लगाया गया है जिसके बाद आरोपी महिला के पति द्वारा आनन फानन में ईलाज के लिए नेपाल ले जाया गया । वही नेपाल से वापस आकर भीमपुर थाना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन की एवं आरोपी महिला एवं उसके पति को अपने साथ थाना ले आई और गहन पूछताछ में जुट गई है। वही आरोपी महिला ने बताया की उनके साथ पीड़ित युवक ने अश्लील व्यवहार करना चाहा जिसके बाद वह नही मानी जिसके बाद वह खुद ही अपने शरीर मे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया.