
दिल्ली पीसीआर वैन
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार और उसकी गर्भवती पत्नी को गोली मार दी। बदमाश हवलदार का मोबाइल और सात हजार कैश लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बाद में 35 वर्षीय हवलदार हरजीत सिंह को एम्स और उनकी 33 वर्षीय पत्नी स्वाति को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां दोनों का इलाज जारी है।

Author: janhitvoice

