Site icon Janhit Voice

दरभंगा एम्स को लेकर सोशल मीडिया पर वार -पलटवार – भिड़ गये मनसुख मांडविया और तेजस्वी यादव,

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दरभंगा एम्स के चालू हो जाने संबंधी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो गलतबयानी कर रहे हैं। दरभंगा में एम्स खुला ही नहीं है। बिहार सरकार ने जिस जमीन पर एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया है, उसे केन्द्र सरकार स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र को जारी करते हुए कहा कि इस संबंध में हमने उनसे फोन पर भी बात की थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उनके आरोपों को जवाब देते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। दरभंगा एम्स की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी।

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण का बिहार सरकार को लिखा वो पत्र भी साझा किया है, जिसमें केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार से कहा था कि जो जमीन उपलब्ध करायी गई है, वो निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके बाद आग्रह किया था कि एम्स के निर्माण के लिए दरभंगा में कहीं और जमीन दी जाए।

Author: janhitvoice

Exit mobile version