डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दरभंगा एम्स के चालू हो जाने संबंधी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो गलतबयानी कर रहे हैं। दरभंगा में एम्स खुला ही नहीं है। बिहार सरकार ने जिस जमीन पर एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया है, उसे केन्द्र सरकार स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र को जारी करते हुए कहा कि इस संबंध में हमने उनसे फोन पर भी बात की थी।
मा० स्वास्थ्य मंत्री जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2023
यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहाँ स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कह रहे है वहाँ एम्स खोल दिया गया है?
जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे है उस वक़्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक… https://t.co/8T4cxlRM70
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उनके आरोपों को जवाब देते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। दरभंगा एम्स की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी।
तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण का बिहार सरकार को लिखा वो पत्र भी साझा किया है, जिसमें केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार से कहा था कि जो जमीन उपलब्ध करायी गई है, वो निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके बाद आग्रह किया था कि एम्स के निर्माण के लिए दरभंगा में कहीं और जमीन दी जाए।

Author: janhitvoice

