ट्रिपल मर्डर की यह वारदात वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है जिसकी सूचना सुबह की हमारे वेबसाइट में दे दी गई थी.यहं एक व्यक्ति ने पत्नी समेत दो मासूम की धारदार हथियार से काटकर कर हत्या कर दी है.आरोपी लालबाबू सिंह के घर से हत्या के दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागे-भागे पहुंचे तो,सभी अवाक रह गए.बिस्तर पर लाल बाबू सिंह की पत्नी और दो बच्चे खून से लथपथ पड़े थे.सभी ग्रामीणों ने लालूबाबू सिंह को पकड़ कर बैठाए रखा और पुलिस को सचूना दी.
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही स्थानीय काजीपुर थाना के साथ ही सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू की है. वही घटनास्थल से धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिता के द्वारा दो बच्चे समेत अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई है.इस सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है.घटना स्थल से धारदार हथियार भी हम लोगों ने बरामद कर लिया है.हत्या की वजह का पता किया जा रहा है.