December 24, 2024 1:11 am

चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहा है झामुमो राजकुमार पाहन

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवम पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सत्ताधारी झामुमो पर कड़ा प्रहार किया।

श्री पाहन ने कहा कि झामुमो नेता प्रवक्ता चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार ने राज्य में गरीब भोले भाले आदिवासियों की जमीन लूटकर अकूत संपत्ति खड़ा की है। साथ ही पूरे राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने की छूट दे दी है।

कहा कि ईडी के द्वारा शिकायत मिलने पर जमीन के लूट की जांच चल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री पर लूट में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। ईडी ने उन्हें दुबारा पूछताछ के लिए सम्मन किया है। ऐसे में झामुमो नेता का बयान लूट उजागर होने की बौखलाहट और बेचैनी शिबू सोरेन परिवा

नाम बदल बदल कर बड़े पैमाने पर गरीबों को जमीन लूटी। जो ज्ञात हुआ है उसमे कहीं शिवा सोरेन,तो कहीं बसंत प्रसाद सोरेन तो कहीं हेमंत कुमार सोरेन जैसे नाम कागजात में दर्ज कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लूटने में मुख्यमंत्री ने वैसे लोगों का सहारा लिया जो आदिवासी समाज से नही आते और उनका झारखंड से कुछ भी लेना देना नही है। इतना ही नहीं जब सरकार के द्वारा आदिवासियों को लाभ देने की बात आती है उसमे भी मुख्यमंत्री जी अपने परिवार को ही लाभ में शमिल कर देते है। आदिवासियों केलिए आरक्षित जमीन को उन्होंने कल्पना सोरेन जी के नाम आवंटित कर दिया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल