December 25, 2024 9:46 am

स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे जी की जयंती पर नमन।

सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अपने अदम्य साहस से विदेशी हुक़ूमत के खिलाफ़ भारत भर में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे जी की जयंती पर नमन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंगल पांडे को उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानी ने भारत के इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण समय में देशभक्ति की चिंगारी जलाई थी।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अमूल्य भूमिका के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

आज 8 अप्रैल को मां भारती के अमर शहीद मंगल पांडे (Mangal Pandey) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडे को आज के ही दिन फांसी दी गई थी। 1857 की क्रांति के नायक से अंग्रेज इतने खौफजदा हो गए कि फांसी के लिए मुकर्रर तारीख से 10 दिन पहले ही चुपके से फंदे से लटका दिया था। पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता एवं महानायक, धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान क्रांतिवीर मंगल पांडे जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल