December 26, 2024 8:54 pm

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की

राजधानी पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राजभवन परिसर स्थित वाहन कार्यशाला एवं राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय,नवीन पुलिस केन्द्र में विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की तथा बिहारवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

वहीं Cm नीतीश कुमार पुलिस लाइन विश्वकर्मा पूजा समारोह में शामिल हुए.उनके साथ DGP एवं ADG भी मौजूद रहे.सीएम ने इस अवसर पर राज्यवासियों को बधाई भी दी है.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल