April 7, 2025 2:39 am

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज बी20 समिट को करेंगे संबोधित, धर्मेंद्र प्रधान बोले- भारत प्रतिभा का भंडार

G-20 समिट के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से 3 दिन नहीं उड़ेंगे 80 विमान, धरती से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा आदित्य एल-1 मिशन, ISRO प्रमुख बोले- दो दिनों के भीतर होगा तारीख का एलान

अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया?  कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया. देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया. आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो और डीआरडीओ ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है. मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने बताया कि 30 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस की राज्य सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देगी. 

चंद्रयान-3 मिशन के 3 में से 2 मकसद पूरे, इसरो ने अब तक विक्रम-प्रज्ञान से लिए गए 10 फोटो और 4 वीडियो शेयर किए

लाल डायरी से डरे हुए हैं गहलोत’, राजस्थान में बोले अमित शाह , कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया

कुछ लोगों द्वारा सभा में केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए जाने पर शाह ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, “गहलोत जी, ये चंद लोग जो ऐसे नारे लगा रहे हैं, उन्हें भेजकर कुछ नहीं किया जा सकता। अगर आपमें थोड़ी सी भी शर्म बची है तो इस्तीफा दीजिए और चुनाव लड़िए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख आज लांच करेंगे एबी पीएम-जय ऐप, आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान

पार्टी बंटी नहीं’ बयान पर विवाद के बाद शरद पवार बोले, ‘एनसीपी का बॉस मैं हूं’

पवार ने कहा, “ जो छोड़कर चले गए, उनका नाम लेकर हम उन्हें महत्व क्यों दें? मैं जानता हूं कि जो लोग भाजपा के साथ गए हैं, उनसे लोग परेशान हैं। मैं महाराष्ट्र में बदलाव देख रहा हूं और मौका आने पर लोग भाजपा को उसकी असली जगह दिखाएंगे।”

भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ”उन्होंने विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को तैनात कर दिया है। मैं ऐसी फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना जारी रखूंगा… केंद्रीय जांच एजेंसियों (सीबीआई, ईडी और आईटी) का दुरुपयोग हुआ है। जो लोग इन एजेंसियों का सामना नहीं कर सकते थे, वे भाजपा के साथ चले गए हैं। शरद पवार

एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार का बारामती में शक्ति प्रदर्शन,अजित पवार ने कहा कि भाजपा-शिवसेना में शामिल होने का सिर्फ एक कारण था और वह है विकास। पवार ने देश में विभिन्न परियोजनाएं शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया

जयपुर में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जुते की कीमत करीब 10 हजार बताई जा रही है, इस मामले में पुलिस थाने में केस भी दर्ज हुआ है

अमेरिका के स्टोर में गोलीबारी, 3 अश्वेतों की मौत; हमलावर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल