गुजरातियों को ‘ठग’ कहने के मामले में बढ़ेगी तेजस्वी की मुश्किलें! 28 जून को अगली सुनवाई।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गुजरातियों को ‘ठग’ कहने के मामले में अब उनके खिलाफ 28 जून को अगली सुनवाई होगी. इस सुनवाई में तय होगा कि उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है या नहीं. एक बयान के दौरान उन्होंने गुजरातियों को ठग बता दिया था जिसके बाद कारोबारी ने केस दर्ज कराया था.
तेजस्वी ने आखिर क्या कहा था ?
दरअसल भगौड़े कारोबारी नीरव मोदी को लेकर एक खबर आने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव न कहा था, ‘आज देश के जो हालात है उसमें सिर्फ ‘गुजराती ठग’ हो सकते हैं, उनके ठग को माफ भी कर दिया जाएगा, बैंक और एलआईसी का पैसा दे दो फिर वह भाग जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा. दोस्त, यार जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके लिए इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता है.’

Author: janhitvoice

