माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
???? मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुरानी परसा बाजार के पास मीठापुर-महुली रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
???? पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम, 2023 पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक, प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
???? शेखपुरा की जिलाधिकारी श्रीमती जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने टीकाकरण एवं ए.एन.सी. पंजीकरण को बढ़ाने, पोषण पुनर्वास केंद्र का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
???? सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दायर द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
???? दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्क्षयता में आगामी स्वतंत्रता दिवस, 2023 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने मुख्य समारोह की तैयारियों हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
???? किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
???? पूर्णिया के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम, 2023 पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक, प्रेम-भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
???? रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने पीएमईजीपी, पीएमएफएमई एवं एमएमयूवाई आदि योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
???? बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिले के बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बैंक के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले प्रबंधकों को सम्मानित किया।
???? बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक अभियोजन की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित परिवादों को निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये।