April 5, 2025 5:50 pm

XUV4OO EV- आनंद महिंद्रा ने किया प्रगनाननंदा के मातापिता का सपना साकार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने सबसे कम उम्र के भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रगनाननंदा के माता-पिता को एक इलेक्ट्रिक कार उपहार में दी है। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी प्रगनाननंदा ने हाल ही में शतरंज विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में दो दिन के शानदार खेल के बाद उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के सबसे युवा उपविजेता बने।

प्रगनाननंदा इससे पहले कार्लसन को हरा चुके हैं, लेकिन फाइनल मैच में यह करिश्मा नहीं दोहरा सके। आनंद महिंद्रा ने प्रगनाननंदा के माता-पिता को यह उपहार इसलिए दिया है, क्योंकि वीडियो गेम्स के दौर में उन्होंने अपने बेटे को शतरंज के खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल